मुख्यपृष्ठTechnology News फायरफॉक्स ने लॉन्च किया Quantum ब्राउजर byRamji Parmar -नवंबर 16, 2017 0 जानें Quantum के बारे में: कंपनी ने बताया कि इसके इंजन को बिल्कुल नई तकनीक से बनाया गया है। Quantum का डिजाइन भी बिल्कुल नया है और यह पहले से काफी फास्ट काम करता है। यह दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले 30 फीसद कम मैमोरी का इस्तेमाल करता है। ब्राउजिंग स्पीड के मामले में यह नया वर्जन फायरफॉक्स के पुराने वर्जन से दोगुना तेज है। गूगल क्रोम के मुकाबले Quantum ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट्स को एक साथ लोड कर सकता है जिसमें विकिपीडिया, बिंग, टम्बलर और शटरस्टॉक शामिल हैं। यह ब्राउजर बिना हैंग और क्रैश हुए दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले 30 फीसद ज्यादा टैब्स ओपन करने में सक्षम है। स्पीड के अलावा इसके यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किया गाय है। इसका नाम फोटोन रखा गया है। Tags Technology News Facebook Twitter