Updates

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आ गया Xiaomi Walkie Talkie मार्केटमे मचाएगा धूम

 नमस्कार मित्रो इसका नाम Xiaomi Walkie Talkie 2S है जो लंबी दूरी से भी आपकी बातचीत करवा सकता है. ये 120 घंटो की बैटरी लाइफ के साथ आता है, ऐसे में इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ये वॉकी टॉकी है ऐसे में एक बार खरीदने के बाद आपको रिचार्ज करवाने के लिए कोई भी पैसे नहीं खर्च करने पड़ते हैं. ये एक धमाकेदार डिवाइस है जो हर किसी को पसंद आता ही है और एडवेंचर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Xiaomi Walkie Talkie 2S स्लिम और टेक्सचर्ड बॉडी के साथ आता है, इस डिवाइस में 4W ट्रांसमिशन पावर है और जरूरी जानकारियां देने के लिए इसमें ग्राहकों को 1.7 इंच का कलर्ड डिस्प्ले भी मिल जाता है, Xiaomi ने IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी इस डिवाइस को ऑफर की है. डिवाइस एफएम रेडियो को भी सपोर्ट करता है जिसे बिना किसी परेशानी के आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Xiaomi वॉकी टॉकी 2S में 36mm बड़ी स्पीकर यूनिट दी गई है, ये 130 ग्राम वजनी है. Xiaomi वॉकी-टॉकी 2S में 80 कस्टम चैनल मिलते हैं. इसकी कीमत चीन में CNY 299 है. ये डिवाइस 5 किलोमीटर तक बातचीत करवा सकता है. 

Xiaomi Walkie Talkie 2S  को टक्कर देने के लिए अमेजन पर पहले से ही Walkie Talkies, Two-Way Radio Rechargeable Walkie Talkie, with Reliable Long Range 2-Way Radios उपलब्ध है, इसे खरीदने के लिए आपको तकरीबन 1800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसमें दो यूनिट्स आपको दिए जाते हैं जिनकी रेंज बेहतरीन होती है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं. ये ना सिर्फ सस्ता है बल्कि ये बड़े काम का डिवाइस है. ये डिवाइस Xiaomi Walkie Talkie 2S को कड़ी टक्कर देता है. अमेजन से आप इसे सीधा अपने घर पर मंगवा सकते हैं और किफायती होने की वजह से लोग इसे सबसे ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं और ये भारत के किसी भी कोने से ऑर्डर किया जा सकता है और इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए जाते हैं.  

सोर्स : ज़ी न्यूज़   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ