नमस्कार दोस्तो Samsung ने आज अपने प्रीमियम विंडफ्री एयर कंडीशनर सहित एयर कंडीशनरों की 2023 रेंज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. नए एयर एयर कंडीशनर दमदार हैं और उन्हें ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए उन सभी फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है जो गर्मियों के मौसम में बेहतरीन कूलिंग ऑफर करने के लिए बेहद ही जरूरी होते हैं.
WindFree तकनीक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें AC से डायरेक्ट पड़ने वाली हवा नहीं निकलती है, बल्कि उसकी जगह पर कमरा कूल होता रहता है और एयर पूरे कमरे में डिस्ट्रीब्यूट हो जाती है जिससे आपको सिर्फ कूलिंग का ही एहसात होता है जबकि डायरेक्ट स्ट्रांग एयर से छुटकारा मिल जाता है. आपको बता दें कि इन एयर कंडीशनर्स को 0.15 m/s की गति से 23,000 सूक्ष्म छिद्रों के माध्यम से हवा फैलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो शक्तिशाली कूलिंग ऑफर करते हैं. इन एयर कंडीशनर्स से 43 तेज गति से कूलिंग होती है. नई रेंज में 36 WindFree एयर कंडीशनर मॉडल शामिल हैं.
कितनी है कीमत
इनकी डिजाइनिंग पर भी काफी काम किया गया है जिससे ये कमरे के इंटीरियर में घुल मिल जाते हैं. नया लाइन-अप डुअल टोन डिजाइन में आता है. आपको बता दें कि इस लाइनअप की कीमत 35,599 रुपये से शुरू होती है. नई लाइन-अप सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेज़न और Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
आपको बता दें कि एयर क्वॉलिटी को बेहतर बनाए रखने के लिए नई AC रेंज के चुनिंदा मॉडलों में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर और हाईटेक फिल्ट्रेशन तकनीक के साथ 4-इन-1 पीएम2.5 एयर फिल्टर लगाया गया है. 4-इन-1 केयर फ़िल्टर अल्ट्रा-फाइन डस्ट को फ़िल्टर करके बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी को स्टरलाइज़ करके सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है. यह 90 परसेंट तक हानिकारक बैक्टीरिया, 99 परसेंट तक वायरस और 98 परसेंट तक एलर्जी को कम कर देता है. इसमें आपको वाईफाई मिल जाता है साथ ही ये AI का इस्तेमाल करके खुद ही डिसाइड करता है कि कमरे में कितनी कूलिंग की जरूरत है.